×

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग –

जिले में आबारा कुत्तों व बंदरो का आतंक ,
जिले में करीब 200 लोगों को प्रति दिन कुत्ता और बंदर बना रहे अपना निशाना ,
आवारा कुत्तों और बंदरों से आम जन मानस भयभीत ,
जिला के सरकारी अस्पतालों में करीब 150 से लेकर 175 तक लोगों को लग रही एंटी रैबीज वैक्सीन,
जिला अस्पताल लोहिया में 55 से 60 लोगों को लगाई जा रही प्रति दिन एंटी रैबीज वैक्सीन ,
सरकारी आंकड़ों में 1 वर्ष में करीब 62 हजार लोगों ने कुत्तों और बंदरों के काटने से लगवाई एंटी रैबीज डोज ,
जिले के गली मोहल्लों से लेकर गांव तक फैला आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक

Post Comment

You May Have Missed