×

दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गए आरोपी, पुलिस ने किये मुकदमे दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो ग्रामीणों की दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गए।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला 15 अप्रैल की देर शाम का है। एक ग्रामीण ने विवेक, मोरपाल और पूरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि जब परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे, तभी आरोपी उसके घर पहुंचे और उसकी 15 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। घर पर उस वक्त केवल छोटा भाई मौजूद था, जिसने आरोपियों को बहन को ले जाते हुए देखा। जब पीड़ित परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो वहां मौजूद आरोपी के पिता ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी घटना 18 अप्रैल की दोपहर की है। एक अन्य ग्रामीण ने मनोज नाम के युवक पर उसकी बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। काफी खोजबीन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि रुदायन स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक युवती को साइकिल पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

Post Comment

You May Have Missed