ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी अधेड रामसिंह (55) ने संदिग्ध हालत मे घर से कुछ दूरी पर खेत मे एक पेड़ पर अंगोंछे का फंदा बना पेड़ पर बांध गले मे डाल फांसी पर झूल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब ये नजारा गांव बालों ने देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और इसकी सूचना मृतक के परिजनों दी को। परिजन मौके पर पहुंचे मृतक का शव देख चीख पुकार मच गया। मृतक की पत्नी ममता का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के 5 पुत्र व 2 पुत्रियां है जिसमे 3 पुत्र व दोनों पुत्रीयों की शादियां हो चुकी है। मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यू की यह न तो ग्रामीण और न ही परिजनों को मालूम। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



