ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहमदाबाद निवासी राजवीर (30) व हरिओम (42) थाना शमसाबाद के गांव कलुआपुर निवासी लालाराम उक्त तीनों एक ही बाइक पर सबार होकर अपनी रिश्तेदारी क्षेत्र के गांव जौरा जा रहें थे। उक्त तीनों बाइक पर सबार जब गांव जौरा के पास पहुंचे तभी सामने से बाइक से आ रहें क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अभिषेक (23) की बाइक उक्त तीनों की बाइक से टकरा गई और जोरदार टक्कर के साथ ही चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों के परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना दो परिजन व रिस्तेदार मौके पर पहुंचे व घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ चारों का इलाज हुआ।

