ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित



अमृतपुर/फर्रूखाबाद/
पत्नी से अवैध संबंध के शक में फुफेरे भाई ने दो साथियों संग युवक को मौत के घाट उतार दिया।
गंगा में पत्थर बांध कर शव को फेंक दिया आरोपी ने बाद में गड्ढा खोद कर शव दफना दिया। जानकारी के अनुसार।
19 अप्रैल को हरदोई निवासी सुनील कुमार ने राजेपुर थाने में पुत्र के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सुनील ने पुत्र दीपक के आखिरी बार श्यामवीर के साथ जाने और फिर गायब होने की जानकारी दी
सीओ अमृतपुर अजय वर्मा के नेतृत्व में 23 अप्रैल को SOG/ सर्विलांस और स्थानीय पुलिस को खुलासे के लिए लगा दिया।
आरोपी श्यामवीर को पड़कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की, सुंदरपुर की कटरी सतीश नौसारा के खेत के पास गंगा नदी के किनारे शव बरामद हुआ
शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला मौके से गुमशुदा के जूते मोबाइल का डाटा केबल कपड़े आदि सामान भी मिला, जिससे पिता ने पहचान की।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18/19 अप्रैल की रात में श्यामवीर,और दीपक तीन ट्रैक्टरों से गल्ला लेकर मंडी आ रहे थे, तभी बारिश और आंधी आ गई ।
तिरपाल लेने जाते समय श्यामवीर मित्र दीपू के साथ दीपक को सुनसान जंगल में ले गया
जहां उसकी हत्या कर शव पत्थर से बांध कर गंगा में डाल दिया
मौक़ा मिलने पर दीपू मनफुल की मदद से शव गंगा से निकाल कर गाड़ दिया
सफल खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।

