ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

नवाबगंज/ फर्रूखाबाद
कस्बा नवाबगंज में रविवार को बायपास रोड पर स्थित 25 केवीए का ट्रांसफार्मर धू- धू कर जल गया। नगला हीरासिंह मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत बिजली घर और विद्युत कर्मचारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना से आसपास के करीब 125 घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। जनपद में इन दिनों तापमान बढ़ रहा है लोग गर्मी से बचने के लिए एसी-कूलर का अधिक से अधिक उपयोग कर रहे हैं इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर खराब हो रहे हैं। दो दिन पहले भी कस्बा में एक ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती का खेल भी जारी है। रोस्टर के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है।