ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रूखाबाद/नगर के रूटौल उपखंड का दक्षिणांचल विद्युत विभाग के डायरेक्टर कमर्शियल अजय कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने बकाया वसूली बढ़ाने और अनावश्यक विद्युत फॉल्ट रोकने के निर्देश दिए। डायरेक्टर ने उपखंड परिसर में ट्रांसफार्मर और सप्लाई रूम का निरीक्षण किया। एक्सईएन और एसडीओ से विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। संविदा कर्मियों के साथ बैठक में उन्होंने बड़े बकायेदारों से वसूली के निर्देश दिए वसूली न होने पर कनेक्शन काटने को कहा। कायमगंज डिवीजन में 1 लाख से अधिक उपभोक्ता है। ग्रामीण क्षेत्र में केवल 10 से 15 परसेंट और शहरी क्षेत्र में 40 से 50 परसेंट बिल वसूली हो रही है। शहरी क्षेत्र में यह वसूली 70 से 80% होनी चाहिए लाइन लॉस 40 परसेंट है। जिससे राजस्व कम आ रहा है डायरेक्टर ने कहा कि जिस क्षेत्र का राजस्व अच्छा होगा वहां अधिक सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को उपकरण समस्याओं और कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिए। प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं इसके बिलों में खामियां रुकेगी। उपभोक्ताओं को समय पर मैसेज से बिल मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान एसई अजय कुमार, अधिशाषी अभियंता शिव शंकर, एक्सईएन टेस्ट मोहम्मद मुशीर उल्ला, उपखंड अभियंता विनोद कनौजिया, मनीष कुमार, एसडीओ शमीम अंसारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *