ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में सुबह के 10:30 बज चुके हैं अभी तक कोई भी डॉक्टर अपनी ओपीडी में उपस्थित नहीं हुए हैं
जबकि परीक्षा काउंटर पर 12:00 के बाद पर्चा बनाना बंद हो जाते हैं खून की जांच ब्लड सैंपल के लिए 11:30 बजे के बाद कोई भी सैंपल नहीं लिया जाएगा ये फरमान डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों का फरमान है।
ब्लड सैंपल के लिए कल भी लोग आए हुए थे लेकिन उनकी भी जांच नहीं हो पाई वह लोग बेचारे आज भी आए हैं लेकिन उनके सैंपल नहीं लिए गए
जबकि स्टाफ के 6 पर्चे अंदर से लिए जाते हैं और बाकी जो है एक पर्चा बाहर से लिया जाता है मरीज़ और तीमारदार परेशान हो जाते हैं
इस बात को लेकर एस एम एस से बात की गई तो उन्होंने कहा है यह तो रोज का काम है पर्चे लिए जाए चाहे किसी की जांच हो पाए या ना हो पाए।
अगर किसी को ज्यादा जल्दी है तो उसे लोहिया में आने की आवश्यकता नहीं वह बाहर से भी अपनी जांच करवा सकता है।
हालात हो गए हैं ज़िले एक सरकारी अस्पताल के।डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार फरमान कितना जारी होने के वाबजूद मूल भूत सुविधाओं से वांछित प्रजा, कब सुधरेगी स्वास्थ विभाग की व्यवस्था।