रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में परिवार नियोजन अभियान के तहत एक दिवसीय नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगों की नसबंदी की गई।नसबंदी कराने वालों में 58 महिलाएं और 2 पुरुष हैं।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में जिला अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कछ में नसबंदी के ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराए। विकासखंड
कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया प्रत्येक आशा कार्यकर्ता और एनम को तीन महिलाओं और एक पुरुष की नसबंदी का लक्ष्य दिया था।
टीम में डॉ. पारूल चौधरी, डॉ. अमित कुमार (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ), सतीश कुमार (ओटी टेक्नीशियन), स्टाफ नर्स संगीता, सोनिया पल, रेखा (वार्ड आया), और डॉ. तेजस्वी पुडीर शामिल रहे।
ऑपरेशन के दौरान चीफ फार्मासिस्ट संजीव तोमर, प्रमोद कुमार, फार्मासिस्ट सचिन कुमार, लैब टेक्नीशियन सहदेव कुमार, वीसीपीएम प्रमोद कुमार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।