×

कायमगंज की बेटी ने किया नाम रौशन राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, बधाई देने वालो की लगी रही भीड़


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज की बेटी को नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। इस दौरान बधाई देने वालो को ताता लगा गया।
नगर के रेलवे रोड़ स्थित लायल कम्पाउंड निवासी मिशनरी क्रिश्चिन कॉलेज की पूर्व एजुकेशनल डायरेक्टर प्रमिला लायल की भतीजी प्रेमरोज सूरी नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर तैनात है। उन्होने कोविड के दौरान संक्रमण नियंत्रण को लेकर बेहतर कार्य किया था और साथ ही कोरोना से पीडित मरीजों के इलाज के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। वहीं क्षेत्र के कई गरीब संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद करती हैं। बुघवार को प्रेमरोज सूरी को नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कामयाबी पर नगर व आसापास क्षेत्र में खुशी की लहर की दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालो की भीड़ लगी रही।

Post Comment

You May Have Missed