ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा / राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा की गई विभिन्न कार्यवाहियों जैसे गुण्डा एक्ट, पोक्सो एक्ट, जिला बदर, अपहरण, लूट, बलात्कार, एसी/एसटी आदि के संबंध में मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री जी ने पुलिस द्वारा पकड़े गये गंजा के बारे में जानकारी ली मथुरा में गंजा तस्कर कहा से लाते है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया अधिकतम गंजा मध्य प्रदेश राज्य से मथुरा आता है, पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी एवं छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की तथा निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को आवासों से लाभान्वित करें। कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत पेंशन योजनाएँ तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में निर्देश दिये अधिकाधिक सामूहिक विवाह एवं पात्रों को पेंशन से लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गौशालाओं में गौवंशों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करे। सभी अस्पतालों में समय से चिकित्सक पहुँचे, 24 घंटे स्टाफ एवं चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी सीएचसी एवं पीएचसी को सुविधाओं से लैस करें। जनपद में हो रही विभिन्न सड़कों की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिये सभी सड़कें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। किसी सड़क में किसी प्रकार कीरूकावट तो नहीं है, अधिशासी अभियंता ने बताया सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे है।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरह एवं बल्देव में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास का निर्माण कार्य की समीक्षा में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया उक्त कार्य नवंबर 2025 में पूर्व पूर्ण हो जायेंगे, मंत्री ने निर्देश दिये कार्यों को समय से पूर्ण करें। कृषि विभाग पारदर्शिता से फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को बीमा की धनराशि से लाभान्वित करें। फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अपात्र व्यक्ति द्वारा लिये गये लाभ पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार समय से वितरण करें। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, डूडा, पंचायती राज विभाग आदि की समीक्षा की।
बैठक में विधायक गोवर्धन ठा० मेघश्याम सिंह , एमएलसी योगेश चौधरी एमएलसी ठा० ओमप्रकाश सिंह एमएलसी आकाश अग्रवाल , जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनी कांत मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed