समस्त अधिकारियों को आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारी करने के लिए निर्देशित किया

फिरोजाबाद । शनिवार, 21 जून को पुलिस लाइन में होने वाले योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, संबन्धित विभाग के समस्त अधिकारियों को आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारी करने के लिए निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, शनिवार को सुबह 6 बजे सभी पुलिस लाइन प्रांगण में अवश्य उपस्थित हो जाएं।
जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि, सभी स्कूलों के समस्त स्टॉफ को योगाभ्यास के लिए पुलिस ग्राउंड पर अवश्य लाएं।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।