ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

देवरिया जनपद की उत्तरी छोर पर नदी के किनारे जिसको भोजपुरी में देवार कहते हैं उस देवार क्षेत्र में देवस्थली महर्षि देवराहा बाबा की तपोस्थली देवरहा बाबा आश्रम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब आश्रम पर बाबा की पुण्यतिथि योगिनी एकादशी के दिन धूमधाम से मनाई गई बाबा के आश्रम पर स्मृति दिवस के अवसर पर एक सप्ताह पहले से श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा था।पुण्यतिथी पर एक दिन पहले से देश के कोन कोन से भक्तो का जमावड़ा लगा रहा।सुबह से ही मानसपाठ चल रहा था। महर्षि देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी पीठाधीश्वर श्यामसुन्दर दास ने बाबा की प्रतिमा पर आरती पूजन कर प्रसाद का वितरण किया।पीठाधीश्वर ने कहा की बाबा यहां की भूमि के कण कण मे है जो सच्चे मन से बाबा को याद करता है उनकी हर मनोकामाना पूर्ण होती है।बाबा कहा करते थे की गौ सेवा गौ रक्षा से ही सबका कल्याण है। गाय के रोम रोम मे देवताओं का बास होता है।इस दौरान विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया था जो देर शाम तक चलता रहा।इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव देर शाम को पहुंचे और पुनः एक बार बरहज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया और कहा कि सरकार में अगर जनता ने अवसर दिया तो विधायक पद को परिभाषित करके दिखा दूंगा क्योंकि जिस समय भी विधायक था उसे समय सरकार के पास योजनाओं का अभाव था यदि विधायक अपने पद को जनता की सेवा बना ले निधि में और योजनाओं के धरातल पर कार्य होने में कमीशन खोरी नहीं हो तो सरकार की योजनाओं से क्षेत्र चमक जाएगा, देवरहा बाबा आश्रम पर महाप्रसाद के समय पहुंचे उपजिला अधिकारी बरहज विपिन कुमार द्विवेदी,नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार मौर्य राजस्व निरीक्षक साबदयाल तथा मईल क्षेत्र के लेखपाल प्रसाद जी अन्य लगभग आधा दर्जन लेखपाल देवरहा बाबा आश्रम पर दर्शन करने पहुंचे और महाप्रसाद प्राप्त किया तथा क्षेत्र के रणविजय सिंह, वीरेंद्र चौधरी विधायक प्रत्याशी विधानसभा बरहज, पत्रकार सुनील सिंह पत्रकार सुशील सिंह पत्रकार संतोष सिंह,पत्रकार कन्हैया बाबा पत्रकार रामू यादव, पत्रकार सुनील यादव, स्वेता जयसवाल, सुरेन्द्र सिंह, विजय रावत, बृध्दीचन्द यादव,डाक्टर राममनोहर त्रिपाठी, रामू यादव, रवीकेश चौधरी , वृजेश कुशवाहा, शिवम चौधरी, रामबेलास तिवारी, अरविन्द यादव, बासुदेव यादव,कन्हैयालाल तिवारी,डाक्टर अमरेश चंद्र कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।