ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे तिर्वा से कन्नौज की तरफ एक बाइक पर शिवम्,अभिषेक एवं योगेन्द्र निवासी बल्लेपुरवा इंदरगढ़ सवार हो कर जा रहे थे,जी टी रोड पर खिम्मापुरवा/बहादुरपुर मोड के पास पीछे से आ रहे टैंपो ने टक्कर मार दी। जिससे अभिषेक एवं शिवम् बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही टीएसआई अरशद अली मौके पर पहुंच गए।मौके पर पहुंचे टीएसआई ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायलों के परिजनों को सूचना देते हुए घायलों को टैंपो से मेडिकल कालेज तिर्वा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।हालत गंभीर होने के कारण दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। टीएसआई ने जनमानस से अनुरोध किया कि कभी भी गलत दिशा में न चले, मोटर साइकिल पर दो से अधिक सवारी बैठाकर न चले,तेज गति में वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट लगाकर चले। आप सुरक्षित तो सब लोग सुरक्षित।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *