ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव जिजपुरा निवासी आशुतोष (19) कम्पिल क्षेत्र के गांव पुरौरी निवासी मुनिशा (45) पत्नी अशोक पथरामई निवासी अभिषेक (40) कम्पिल नगर के मोहल्ला चौधिरियांन निवासी अंजुम (40) पत्नी हनीफ व फरा (25) पत्नी जाकिर पुरौरी निवासी भावना (25) पत्नी अनुरुद्ध क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी नजरुद्दीन (42) घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नजरुद्दीन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।