ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर के गांव भैमंगी खेड़ा निवासी मंगूलाल व उसकी पुत्री प्रियंका को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ इलाज के दौरान मंगूलाल ने बताया कि उसने तीन साल पहले अपनी पुत्री प्रियंका की शादी कायमगंज क्षेत्र के गांव अकाखेड़ा निवासी श्री पाल से की थी। शादी के बाद कुछ महीनो तक तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन फिर उसके दामाद ने उसकी पुत्री को मरना पीटना शुरू कर दिया कई बार उसने अपने दामाद को समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। और उसने आज फिर उसकी पुत्री को लोहे की सरिया से बहुत मारा पीटा। जब दामाद ने मारा पीटा तो आसपास के लोगो ने उसके पास फोन से सूचना दी। तो वह अपनी पुत्री की ससुराल जा पहुंचा। जहाँ उसकी पुत्री ने अपनी चोटे अपने पिता को दिखाई। पुत्री की चोटे देख जब उसने अपने दामाद से कहा तो वह गालिया बकने लगा जब विरोध किया तो दामाद व उसके घर वालों ने उक्त दोनों को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *