ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। एक दर्दनाक हादसे में खेत में भरा पानी निकालने गया किसान मिट्टी धंसने से गहरे गड्ढे में जा गिरा। मिट्टी धंसने से किसान की मौत हो गई।
जिले के सकरावा थाना क्षेत्र के गांव अफगान गांव निवासी 50 वर्षीय रहीश हुसैन पुत्र मुकुल हुसैन रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे के करीब अपने खेत पर भरे पानी को निकालने गये थे। रहीश जब खेत पर भरे पानी को निकालने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान गीली मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। जिसके कारण करीब सात फीट गहरे गड्ढे में रहीश फंस गये। मामले का खुलासा तब हुआ जब रहीश का पुत्र सूफियान सुबह 10 बजे के करीब उनको खाना देने के लिये खेत पर पहुंचा। खेत पर पिता तो नहीं दिखे, पर एक जगह मिट्टी के गड्ढे के करीब पिता की चप्पलें जरूर पड़ी दिखाई दीं।
आखिर अनहोनी घटना की आशंका पर सूफियान ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये।
आनन फानन में खेत के गड्ढे से मिट्टी हटाने का सिलसिला शुरू हुआ तो करीब सात फीट मिट्टी हटाने के दौरान रहीश मिट्टी में दबे पड़े नजर आये। ग्रामीणों की मदद से बेटे सूफियान ने मिट्टी में दबे पड़े घायल पिता को कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला।
उपचार के लिये स्थानीय हॉस्पिटल में डाक्टरों ने रहीश की मौत की पुष्टि कर दी।
रहीश की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
मामले की जानकारी से स्थानीय पुलिस और संबंधित लेखपाल को घटना से अवगत कराया गया है।