ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। क्षत्रिय बहिनों द्वारा हरियाली तीज महोत्सव शिवम रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने ।तीज के गीतों पर जमकर नृत्य किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताऐं तीज क्वीन, डांस कंपटीशन, परिधान प्रतियोगिता, बेस्ट स्माइल, बेस्ट हेयर स्टाइल, समय बद्धता प्रतियोगिता में क्षत्रिय बहनों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर कामिनी राठौर रही दीप प्रचलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्ष्मी सिकरवार, दीपशिखा भदौरिया, अनु जादौन, ओमलता सिंह, नीलम तोमर, पूजा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। तीज की कार्यक्रम में क्षत्रिय बहनों ने तीज गानों एवं भजनों पर जमकर नृत्य किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान शिव-पार्वती के स्वरूपों ने भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर सभी दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं महिलाओं ने श्याम आया रे घनश्याम आया, झूला झलेरे राधेरानी झूलाने तेरा श्याम आया आदि भजनों पर सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम चार-चाॅद लगा दिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव-पार्वती की झांकी, झूला, बच्चों के गेम, एवं सेल्फी पाॅइट आदि रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए कार्यक्रम का सफल संचालन एवं अनु जादौन ने किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।