ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद हरदोई व बिलग्राम से आने वाली कावड़ श्रद्धालुओं का जनपद में भव्य स्वागत किया गया। प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यात्रा को सुगम, सुरक्षित और उत्सवमय बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गईं। विशेष आकर्षण का बिन्दु यह रहा कि स्वागत टीम द्वारा बुलडोजर से कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। बताया गया कि यह अभिनव पहल यात्रियों के स्वागत की भावना को दर्शाती है और आमजन में सकारात्मक संदेश देती है।
जिलाधिकारी के निर्देशन एवं अधिकारियों की निगरानी में यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल, लाइटिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर विश्राम व स्वास्थ्य सहायता शिविर लगाए गए हैं। यात्रा मार्गों की नियमित सफाई एवं जल छिड़काव सुनिश्चित किया गया है। कांवड यात्रियों ने मेंहदीघाट से गंगा जल भरकर मेहंदी घाट, हरदोई बाईपास, मंडी समिति, सराय मीरा, तिर्वा क्रासिंग होते हुये बाबा गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक किया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *