कन्नौज।

रात में घर के अन्दर बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई जब तक आग बुझाई गई तब तक घर के अन्दर रखा गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया।
विकास खंड हसेरन के गांव भदौरियन पुरवा निवासी बालकराम पुत्र सुखवासी उम्र 70 वर्ष पत्नी रेशमा देवी पुत्र विवेक और बृजेश के साथ रहते है रात्रि 2 बजे के लगभग घर के अन्दर बिजली के तार में स्पार्किंग हुए और आग लग गई जिससे घर के अन्दर रखा 10 कुंटल गेहूं, 20 कुंटल भूसा, तीन चारपाई, कपड़े के अलावा पक्का लेंटर भी चटक गया घर के अन्दर ही गैस सिलेंडर रखा था गनीमत रही गांव वालों ने समय रहते उसको निकाल लिया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लगभग 4.30 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल तौसीफ रजा ने हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है।