ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित



फर्रुखाबाद-
आज फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष व बजरंग दल व नंदी सेना द्वारा पंचम कावर यात्रा निकाली गई
पांचाल घाट गंगा नदी अशोक वाटिका निकट छठी सीढ़ी से श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर के लिए निकाली गई कावर यात्रा।
पांचाल घाट से मुख्य मार्गो से होती हुई निकल गई कावड़ यात्रा क़ो भव्य स्वरूप देने के लिए पधारे मेला रामनगरिया समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज महाराज जी के साथ कई साधु संतों ने कावड़ यात्रा में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
कावड़ यात्रा में हजारों की तादाद में सनातन धर्मियों ने बम भोले के जयकारे लगाकर यात्रा को बनाया सफल
कई हिंदू संगठनों ने कावड़ यात्रा में बाढ़-चल कर लिया हिस्सा।
कावर यात्रा में भक्तों का जगह-जगह किया गया स्वागत फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत द्वारा सभी कांवरियों के ऊपर की गई पुष्प वर्षा व फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत।
मेला रामनगरिया के संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरि महाराज जी द्वारा कावड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया कावर यात्रा का शुभारम्भ
कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकाली गई भव्य कावर यात्रा।