ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के

राजेपुर/फर्रूखाबाद।
थाना क्षेत्र के मुखराम उम्र 50 पुत्र भिखारी की राजेपुर तिराहे पर पान मसाला बीड़ी सिगरेट की दुकान है। दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे। अमन धर्म कांटा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए अस्पताल लाते
समय उनकी मृत्यु हो गई जिसकी पुष्टि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने की। पुलिस सूचना भेज दी गई है शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।