• विभिन्न विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
विगत वर्षों की भांति कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की मनोहारी व उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से आगंतुकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान समर्पण सेवा समिति, लायंस क्लब व आईवीएफ द्वारा अति गरीब विद्यार्थियों को साइकिल व शिक्षा के क्षेत्र में भी आर्थिक मदद प्रदान की गई। नगर के सीपी सभागार के प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल व डॉ मिथिलेश अग्रवाल के निर्देशन में समर्पण सेवा समिति, आईवीएफ व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विगत वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, महिला कल्याण अध्यक्ष कमलावती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कोऑपरेटिव अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक आदि ने दीप प्रज्वलित कर आमंत्रण गीत सावन की सबको बधाई के साथ किया गया। वही आए हुए सभी अतिथियों को फूल मालाएं व वुके देकर किया गया। मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ही हम अपनी प्राचीन धरोहरों को जीवित कर युवाओं को इससे जोड़ने का कार्य करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जीवंत प्रस्तुतियों से लगता है की राधा कृष्ण साक्षात मंच पर अवतरित हो गए हैं। विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण निगम अध्यक्ष कमलावती सिंह ने सावन झूला व अन्य मनोहारी प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ही हमारी संस्कृति को जीवित किए हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तीनों संस्था के अध्यक्ष व सचिव डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण मैं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आने वाले विगत वर्षों से यह कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी होता रहेगा। कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शकुंतला देवी इंटर कॉलेज, सीपी विद्या निकेतन, सीपी इंटरनेशनल विद्यालय फर्रुखाबाद, श्री राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लायंस क्लब विद्या निकेतन, रामनारायण इंटर कॉलेज, मां गायत्री विद्यापीठ के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग प्रस्तुतियों से आए हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रतिभागी स्कूलों के अति गरीब 9 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। इसके अलावा नगर की मोनिका गुप्ता की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए 80 हज़ार रूपये फीस दी गई। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लाल नीरज अग्रवाल ने दिया। मंच संचालन शिवा सिंह ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, अरुण दुबे, रश्मि दुबे, कुलदीप, प्रधानाचार्य आर के बाजपेई व योगेश चंद्र तिवारी, अवनीश चतुर्वेदी, आदेश अग्निहोत्री, पुखराज डागा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *