ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे कम्पिल क्षेत्र के गांव कटइया नगला निवासी सूरज (25) थाना मेरापुर के गांव सुग्रीव सिंह (29) कम्पिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी हरीश्याम सिंह की 14 वर्षोंय पुत्री दिव्यांशी क्षेत्र के गांव जिजपुरा निवासी अनार सिंह (50) कुआँखेड़ा निवासी जरवान (35) नरसिंगपुर निवासी फिरोज (35) व थाना मेरापुर के गांव रमापुर दवीर निवासी रामकान्ति (70) पत्नी राम रहीम घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सूरज, दिव्यांशी व फिरोज की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने लोहिया आसपास रेफर कर दिया।