ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के


फर्रूखाबाद।
जनपद में डेढ़ सौ वर्ष की पुरानी परंपरा को आज के दिन फिर से निभाया गया बाल्मिक समाज के अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फतेहगढ़ कोतवाली के नजदीक सुबह से ही जिले के विभिन्न जगहों से निशान लाकर रखे गए उन निशानों की सभी ने मिलकर पूजा की व जयकारे लगाए। बाल्मिकी समाज के जिले स्तर के नेताओं ने सारा प्रबंध आने वाले लोगों के लिए किया। पानी की बोतल एवं भंडारा आदि की व्यवस्थाएं की गई। मेले में आने जाने के लिए रूट का डायवर्जन भी किया गया जिससे मेले की व्यवस्था भंग ना हो। मेले में बाल्मिकी समाज के परिवार के सदस्य भी मेला देखने आए और सभी ने अपने ईश्वर से अपने परिवार की समृद्धि वह स्वस्थ रहने की कामना कर आशीर्वाद भी लिया।