ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के



फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ पशु चिकित्सा अस्पताल के कुछ दूरी पर एक गाय बछड़ा का एक्सीडेंट हो गया स्थानीय निवासियों ने एक्सीडेंट की सूचना फतेहगढ़ के पशु चिकित्सक सुनील कुमार को कई बार सूचना दी। लेकिन सुनील कुमार इलाज करने के लिए नहीं पहुंचे अंशुल पाठक प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर बछड़े का इलाज कराया लेकिन दो दिनों तक बछड़े को आराम नहीं मिला क्योंकि बछड़े को अंदरूनी काफी चोटे आई थी भाजपा फतेहगढ़ मीडिया प्रभारी राहुल राठौर किसी कार्य के लिए उधर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा एक घायल बछड़ा पड़ा हुआ है और वहां पर गौ रक्षक गोलू माथुर मौजूद थे। राहुल राठौर ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया। वहीं नगर पालिका के विनय कुमार को तीन दिनों से अवगत कराया जा रहा है लेकिन विनय कुमार झूठी बात बता रहे हैं कि सभी गाड़ियां नवाबगंज गई हुई है बछड़े को नहीं उठा सकते है।
राहुल राठौर ने नगर पालिका के विनय कुमार को फोन किया कहा कि एक घंटे में गाय का बछड़ा हर हाल में गौशाला में पहुंच जाना चाहिए
नगर पालिका की गाड़ी 20 मिनट में ही बछड़े को उठाकर गौशाला में पहुंचा दिया। राहुल राठौर ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अंशुल पाठक जैसे व्यक्तियों की जरूरत है अंशु पाठक में सराहनीय कार्य किया है।