ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल नगर के मोहल्ला मांझ गांव पूर्व निवासी दिलीप गुप्ता को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान उक्त घायल दिलीप गुप्ता ने बताया कि वह घर के पास कोल्ड्रिंग की केंटीन चलाते है दुपहर मे केंटीन पर 3 युवक आये। और दुकान के अंदर घुस गए जिसमे से एक ने फ्रीजर मे हाथ डाल दिया उक्त दुकानदार ने जब इसका बिरोध किया तो वह युवक गालिया बकने लगे गालियों का बिरोध किया तो उन लोगो ने मारना पीटना शुरू कर दिया। दुकानदार के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग उधर दौड़े तो तीन युवकों मैसे दो भाग गए और एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। वहीं पुलिस मामले की जानकारी कर रहीं है।