ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /जनता को मिला जनप्रतिनिधियों से लॉलीपॉप सपने हुई चकना चूर,
मैलानी से शाहजहांपुर होती हुई फर्रुखाबाद रेलवे लाइन तीन जनपदों की जनता का सपना है जिसको लेकर दशकों से जनता द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती रही किन्तु लेकिन बीजेपी सरकार में मांग तीव्रता से उठी और शाहजहांपुर के सांसद और राज्यसभा सांसद द्वारा जनता को भरोसा दिलाया गया कि उन्होंने इस मांग को रखा है और यहां तक कि सांसद द्वारा घोषणा करते हुए जनता को बता दिया गया मैलानी फर्रुखाबाद रेल लाइन स्वीकृत हो गई है जिसको लेकर बड़े बड़े अखबारों में रेल लाइन स्वीकृत होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसको लेकर जनता ने अपने सांसद को धन्यवाद भी दिया लेकिन जनता के सपने उस समय चकनाचूर हो गए जब अपने संसद को घोषणा सिर्फ लॉलीपॉप साबित हुई जब आंवला संसद नीरज मौर्या ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मैलानी फर्रुखाबाद रेल लाइन कार्य की प्रगति मांगी तो स्पष्ट तौर पर मना कर दिया गया कि रेल लाइन कार्य की प्रगति तो दूर ऐसा कोई प्रस्ताव पास ही नहीं किया गया।
हालांकि जनपद के सांसद कई बार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले उनके सामने कई मांगे भी रखी जिसमे कुछ मांगे प्रोसेस में बताई गई लेकिन मैलानी फर्रुखाबाद रेल लाइन के मामले में स्वीकृत की खबर भ्रामक बताई जाने पर मैलानी फरुर्खाबाद रेल लाइन की मांग बीजेपी की सरकार में भी पूरी होती नही दिखाई दे रही है। प्रदेश से लेकर केंद्र तक मे बीजेपी की सरकार का डंका बज रहा है शाहजहांपुर में सभी विधायक सांसद एमएलसी बीजेपी के है लेकिन रेल लाइन कई वर्षों के बाद भी स्वीकृत नही हो सकी है। यह जनपद की जनता का दुर्भाग्य है। जनपद के तेज तर्रार सांसद भी रेल लाइन बिछवाने में असफल होते है तो किस सरकार में रेल लाइन बिछेगी। रेल लाइन बिछने से आवागमन सुलभ होगा व्यापार बढ़ेगा रेलवे का लाभ होगा। लेकिन रेल लाइन की कई दशकों की मांग एक बार फिर अधर में रह जायेगी ऐसा प्रतीत होता है। बताया जाता है रेल लाइन बिछवाने में स्थानीय सांसद पूरा प्रयास नही कर रहे है । सिर्फ चुनाव के समय जनता के सामने जोर शोर से वादे पर वादे किए जाते है। कि हमे जिताओ इस बार रेल लाइन जरूर बिछेगी। हम भरोसा दिलाते है जनता एक बार नही अनेकों बार ठगी जा चुकी है भोली भाली जनता की किस्मत में ठगे जाना ही लिखा है। सांसदों में कितनी बार मैलानी फर्रुखाबाद रेल लाइन का मुद्दा सदन में उठाया है कितनी बार पत्राचार किया गया है और कहां पर किस स्तर पर रेल लाइन बिछवाने का प्रयास विफल होता है ये सब बातें जनता जानना चाहती है। सांसद अरुण सागर ने विगत चुनाव में भी जनता से किये वादे पूरे नही कर पाए थे।लेकिन इस बार भी किये गए वादे पूरे नही किये जा रहे है। रेल लाइन की मांग को पूरा करके जनता में अपना जलवा बनाये रखे जिससे जनता का भरोसा बना रहे।
सांसद आंवला के प्रश्न के उत्तर में क्या कहा रेल मंत्री ने
आंवला सांसद नीरज मौर्य कुशवाह द्वारा प्रश्नकाल के दौरान जब मैलानी फरुखाबाद रेल लाइन की प्रगति के विषय में प्रश्न किया रेल मंत्री द्वारा उसके उत्तर में स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि फर्रुखाबाद और मैलानी पहले से ही कासगंज और बरेली के रास्ते मौजूदा रेलवे नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। संपर्कता को और बेहतर बनाने के लिए, जलालाबाद और शाहजहाँपुर के रास्ते फर्रुखाबाद-मैलानी तक (158 कि.मी.) नई लाइन के लिए सर्वेक्षण किया गया था। कम यातायात अनुमानों के कारण इस परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *