ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया कस्बे में ई-रिक्शा चालकों ने सवारी ढोने के बजाय बेखौफ तरीके से सामान ढोने का काम शुरू कर दिया है। क्षमता से अधिक सामान लादकर सड़कों पर फर्राटा भरते ये रिक्शा न सिर्फ यातायात व्यवस्था के लिए परेशानी बन रहे हैं, बल्कि सड़क हादसों की वजह भी बनते हैं। कई बार ओवरलोड होने से ये वाहन सड़क पर पलट जाते हैं और हादसे का कारण बनते हैं। ई-रिक्शा पर बड़े-बड़े खाली ड्रम, प्लास्टिक के सामान और अन्य भारी भरकम बोझ इस तरह लादा जाता है कि पीछे से देखने पर रिक्शा दिखाई ही नहीं देता, केवल सामान नजर आता है। इतना ही नहीं, कुछ चालक छत पर सामान रखने के बाद रिक्शे में सवारियां भी बैठा लेते हैं और उनकी जान से खिलवाड़ करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन खुलेआम दौड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्रवाई करने में उदासीन बने हैं। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा और यातायात उपनिरीक्षक अफाक खान ने बताया कि सवारियों की जगह सामान ढोने वाले वाहनों के खिलाफ जल्द ही परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।