ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
व्यापारी नेता एवं भजन गायक आनन्द प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष उमेश आनन्द भारती महाराज, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष कोमल पांडे आदि दर्जनों कार्यकर्ता सायं रेलवे रोड स्थित होटल आनन्द में एकत्र हुए। मुख्य पदाधिकारी ने व्यापारी नेता एवं पत्रकार आनन्द प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता भजन गायक को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष घोषित किया। वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने मुन्ना गुप्ता को फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया और उन्हें नया दायित्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। हिन्दू संगठन मे सबसे अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीन तोगड़िया के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों को एकजुट करने का संदेश लेकर फरुखाबाद पहुंचे। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर ने हिन्दू संगठनों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा जितना हिन्दू संगठित होगा उतनी ताकत बढ़ेगी उन्होंने हिन्दू संगठनों को हिन्दुत्व का पाठ पढ़ाया और कहा सप्ताह में एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरुर होना चाहिए। जिससे हिन्दुत्व को बढ़ावा मिले। बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष उमेश आनन्द भारती महाराज ने हिन्दू संगठनों को एकजुट होने का आवाहन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष कोमल पांडे ने मौजूद युवाओं को संगठित होने का हुनर बताया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री आकाश गुप्ता उर्फ सनी ने बताया कि बैठक में उमाशंकर गुप्ता, सत्यम वर्मा, सुमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।