ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद।

जहानगंज थाना के ग्राम बहोरिकपुर पुलिया के निकट शिव मन्दिर स्थापित है। जिसका निर्माण 22 अप्रेल 2005 में कराया गया था। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने भगवान शिव व नन्दी की मूर्ति को खण्डित कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा दल बल के साथ पहुंचे। भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर भी आ गये मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने नई मूर्ति लगाने की व्यवस्था की। सीओ अजय वर्मा ने बताया कि मूर्ति खण्डित की गई है। नई मूर्ति स्थापित करायी जा रही है। आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई है। मामले की जानकारी होते ही विश्व हिन्दू परिषद की जिला कार्यकारिणी ने पहुंचकर शीघ्र अतिशीघ्र दोषियों को चिन्हित कर कार्यवाही कराने की बात पुलिस प्रशासन से रखी। मन्दिर के चारो ओर बाउंड्री वॉल के साथ कैमरा लगाने का प्रबन्ध हो एवं डायल 112 का वाहन सख्ती से गश्त करे। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, जिला सह मंत्री प्रवीन अवस्थी, जिला अध्यक्ष मुकेश बाथम, जिला उपाध्यक्ष शिव कांत कटियार, विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी विधि सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल सुदीप राजपूत, नगर मंत्री सिध्दांत सिंह, अंकुर गुप्ता व रोहन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *