राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम क्रान्तिकारी शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज, त्रिलोकपुर, इंदरगढ़ में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संपन्न होगा।
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तिर्वा अनिल पाल ने बताया कि समारोह में शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें समाज में उनकी गरिमामय उपस्थिति का सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथियों के साथ समारोह में उपस्थित होकर इसे विशिष्ट और यादगार बनाएं। अनिल पाल ने कहा कि यह समारोह शिक्षा क्षेत्र में सेवा देने वाले शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर है।