रिपोर्ट ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित समय प्रातः लगभग 5:30 बजे जिओ पेट्रोल पंप कनोरा हाईवे पर रुद्रपुर की तरफ से काशीपुर की ओर जा रहे वाहन संख्या यूके06 वीके 6799 औरा कार रंग सफेद चालक अंकित दास पुत्र अमर दास निवासी काली नगर दिनेशपुर गदरपुर द्वारा अपने आगे आगे जा रहे मोटर साईकल चालक ऋषभ बंसल 35 वर्ष पुत्र राजेश बंसल वार्ड नंबर 05, नियर प्राथमिक विद्यालय गोधनपुर फूंडूर डिहारी अंबिकापुर सुरगुजा छत्तीसगढ़ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर ले जाया गया है।जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है।दोराहा चौकी पुलिस क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जिओ पंप कनोरा में सुरक्षित खड़ा किया गया है।कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।पुलिस द्वारा सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *