रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी आशु पत्नी शाहरूख ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरा पति शाहरुख गलत संगत में पड़ गया है यह एक गैंग के साथ काम कर रहा है गैंग का काम है महिलाओं की खरीद फरोख्त करना बरहैनी की निशा साथ रह रहा है और आय दीन मेरे साथ मारपीट करता है मेरा उत्पीड़न करता है। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।