रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला युवक दो दिन बाद संदिग्ध हालात में मृत मिला। शव श्मशान घाट के पास बाढ़ के पानी में उतराता देख ग्रामीण दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
दो दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी गिरीशचंद्र का 34 वर्षीय पुत्र रवि घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को उसका शव गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर श्मशान घाट के पास बाढ़ के पानी में मिला। शव मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा हुआ था। अनुमान है शरीर पर जलजीवों के हमले के चलते कई घावों के निशान भी मिले। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो घर में मातम पसर गया। मृतक की मां निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। रवि पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी दो बहनें भी हैं।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *