रिपोर्ट आदिल अमान






कायमगंज फर्रुखाबाद
68वी क्षेत्रीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 19.9.2025 सीपी इंटर कोलेज कायमगंज के विशाल प्रांगण में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी कायमगंज माननीय अतुल सिंह एवं सीपी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन शान्ति के प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर तथा मशाल जलाकर किया। अपने उद्बोधन में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय ने खेलकूद के महत्व को संक्षेप में छात्रों को बताया एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। बच्चों के रंगारंग कार्यकम ने सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में 26 बिद्यालयों के 596 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व खेल शिक्षकों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्यों मे डॉ महेश चन्द्र राजपूत, सुलभ गंगवार, वेदराम शर्मा, ओमपाल सिंह रघुवंशी, रामगोपाल, राघवेन्द्र मिश्रा,डॉ विश्व मोहिनी पाण्डेय, प्रमोद चन्द्र गंगवार (पूर्व प्रधानाचार्य )रावेन्द्र सिंह यादव,अनिल कुमार गंगवार, योगेश चन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे। बिद्यालय के प्रबंधक महोदय ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताये होती रहें, हमारा जो भी सहयोग है वह हमें करने के लिए तैयार हैं।
उपजिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोबाईल के दौर में खेलों की बहुत आवश्यकता है। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
तथा सहयोग की भावना भी बढ़ती है। सर्वान्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।





