रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद/
महिला शक्ति द्वारा आर्य नगर में महिलाओं द्वारा माता रानी के चरणों में धूमधाम से माता के भजनों के साथ नाचते गाते हुए लगाई हाजिरी । वही महिलाओं ने माता रानी को प्रसन्न करने के लिए किया डांडिया । इस दौरान आर्य नगर की समस्त महिला शक्ति में मुख्य रूप से पिंकी दीक्षित, सपना चौहान, रमा तोमर, पूजा कुशवाह, पूनम सनाढ्य,श्वेता गुप्ता,सुषमा कुशवाह,आदि महिलाएं रही शामिल ।