रिपोर्ट सुधीर सिंह।

संकिसा/फर्रुखाबाद।
संकिसा भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने आज सायं बुद्ध की प्रतिमा पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाकर संकिसा में आयोजित बुद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया। सुशील शाक्य ने बौद्ध अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है।धार्मिक मंच है फिर भी कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने संकिसा में जितना विकास कराया है।उतना विकास पूर्व की किसी सरकार में नहीं हुआ है।पर्यटन विभाग की ओर से संकिसा के अनेकों बुद्ध विहारों को सुन्दरी करण के लिये करोड़ों रुपए दिए गए हैं। हम चाहते हैं कि संसार में बहुत बड़ा विपश्यना केन्द्र बने, बहुत बड़ा बुद्धा पार्क बनें। इसी दौरान संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बुद्ध महोत्सव के सहसंयोजक डा धम्मपाल थैरो, भंते धम्मप्रिय, भंते आनन्दकीर्ति आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता धम्मलोको बुद्ध विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने की। इस दौरान सरदार सिंह शाक्य,रघुवीर सिंह शाक्य, भंते धम्मरत्न, राहुल शाक्य, प्रधान लहौरे आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र शाक्य ने किया। इससे पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने बुद्ध प्रतिमा पर अगरबत्ती एवं मोमबत्ती जलाकर भिक्षु सम्मेलन का उद्घाटन किया। डाक्टर धर्मपाल थैरो ने बुद्ध वन्दना कराई। सम्मेलन की अध्यक्षता भंते प्रज्ञासार ने की, जबकि भंते धर्म कीर्ति ने बुद्ध स्तूप के निकट गलत ढंग से बेरीकेटिंग किए जाने की जानकारी मिलने पर विधायक सुशील शाक्य वहां पहुंचे उन्होंने सीओ संजय वर्मा से कहा कि जो बात बैठक में तय हो गई है। उसका पालन होना चाहिए।स्तूप के सामने उत्तरी एवं मेन गेट की ओर बेरीकेटिंग किए जाने से बुद्ध अनुयाइयों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीओ ने विधायक को बताया कि वह धम्म यात्रा के दौरान मोजूद रहेंगे।उससे पूर्व ही बाधक बेरीकेटिंग को हटवा देगे। वार्ता के दौरान भंते धम्मपाल थैरो, रघुवीर सिंह शाक्य, राहुल शाक्य,महेश बाबू शाक्य आदि लोग मौजूद रहे। मच्छरों की रोकथाम के लिए देर शाम टाउन एरिया संकिसा की ओर से संकिसा तिराहे से स्तूप मार्ग पर फागिंग मशीन चलाई गई।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *