रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आयोजित कियागया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरभि ने शिरकत की। आपको बता दे कि इस दौरान पिछले महीने (सितंबर) पैदा हुई नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कन्याओं की मां को मिठाई का डिब्बा, किट व तुलसी का पौधा वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार सिंह, महिला डॉक्टर मधु अग्रवाल, डॉक्टर विपिन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरभि ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मना कर समाज में सकारात्मक संदेश देने और साथी लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।