ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली में दीपावली त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी का आयोजन उपजिलाधिकारी नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया किया गया सीओ जयवीर सिंह व इंस्पेक्टर रामऔतार भी मौजूद रहें। पीस कमेटी की बैठक में व्यापारी, आतिशबाजी बेचने वाले, आतिशबाजी बनाने वाले व अन्य लोग उपस्थित हुए जहाँ उपजिलाधिकारी ने आतिशबाजी बनाने बालों से पूछा कि तुम्हारा बारूद का लाइसेंस कितने किलो का है और मै मौके पर आकर चेक करूंगा। आतिशबाजी बेचने वालों को बताया कि 50 लाइसेंस जारी होंगे। आतिशबाजी की दुकान पर चांदनी का प्रयोग नहीं होना चाहिए वही आतिशबाजी बेचने वालों का कहना था कि हम अपनी दुकान को चारों तरफ टीन की चादरों से छुपाते हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि हर आतिशबाजी की दुकान पर पानी बालू व आग बुझाने का संयंत्र हर दुकान पर होना अनिवार्य है। और कोई भी व्यक्ति मार्केट में आतंकवादी बेचता हुआ दिखाई पड़ा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी वहीं व्यापारियों का कहना था की मार्केट में सोनपापड़ी, लॉज, रसगुल्ला नकली बिक रहे हैं। दूध के सूखे पाउडर से खोया
बनाया जा रहा है इस पर उपजिला धिकारी ने कहा कि सब चोर नहीं होते हैं आप लोग बताइएगा की कौन नकली सामान बेच रहा है उस पर तत्काल कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि ब्रांडेड मिठाइयों का सर्टिफिकेट दिया जाता है उन पर कुछ नहीं हो सकता। अगर उनका डुप्लीकेट बनाकर जो बेच रहा है उस पर तुरंत कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि जनता के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा नव युवा बाइकों पर बैठकर झुंड बनाकर चलते हैं यह पहले होली पर चलता था अब तो आम हो गया है ऐसे झुंडों पर भी पुलिस की पहनी नजर रहेगी और कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगड़ता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी जो वह साथ पुस्तो तक याद रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed