खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही-विक्की रंधावा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ- आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: किसानों से एनपीके व डीएपी खाद पर अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से वार्ताकार किसानों से हो रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने बताया रामपुर रोड महाराजा पैलेस के सामने खाद की दुकान पर किसानों को वेस्टेड दवाइयां देकर उनसे अबैध वसूली की जा रही है। किसानो को खाद के साथ अन्य दवाइयां दी जा रही है जिसकी किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है किसान पहले ही परेशानियों के दौर से गुजर रहा है।जिस पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा किसी भी कीमत पर खाद पर अवैध वसूली नहीं करने दी जाएगी जांच कर खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर गगन सरना,मनदीप सिंह नरवाल, आदि मौजूद थे।
Post Comment