पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
थाना क्षेत्र छपरौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 24 पोवे अवैध देशी शराब बरामद की छपरौली थाना पुलिस हलालपूर गाँव के पास एस आई आमित कुमार,सिपाही अनिल प्रेमपाल के साथ चैकिंग कर रही थी तभी हलालपूर की और से एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने रोक कर उसके बैग की तलाशी ली उसमें 24 पोवे अवैध देशी शराब बरामद हुई एस आई अमित कुमार ने पूछताछ की उस ने अपना नाम जयकुमार पुत्र करम सिंह निवासी गाँव हलालपूर थाना छपरौली बताया,युवक काफी समय से इस अवैध की तस्करी करता है,पकड़े गए शराब तस्कर को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।
Post Comment