तथागत संभ्रांत नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक कल 8 को
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।
तथागत संभ्रांत नागरिक सामाजिक संगठन (शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज की प्रतिनिधि सभा) की आवश्यक मासिक बैठक 8 दिसंबर रविवार दोपहर 11 बजे फर्रुखाबाद वाईपास ग्राम नगला खैरबंद महावीर इंटर कॉलेज के निकट आर पी पैलेस में आमंत्रित की गई है।
पूर्व राजस्व निरीक्षक शिवकुमार शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाज के विकास संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। श्री शाक्य ने बैठक में समाज के सभी बंधुओं से अन्य साथियों के साथ समय से शामिल होने की अपील की है।
Post Comment