*पेड़ से लटकता मिला शव युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
बहराइच, । जिले के रायपुर गांव निवासी एक युवक का शव पापुलर के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजू सोनी (35) पुत्र मस्तराम घर से सुबह निकला था। काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। परिवार के लोगों के खोजबीन करने पर कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में लगे पापुलर के पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। जिस पर गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Post Comment