×

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सेलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता सिविल, अधिशासी अभियंता यांत्रिक, विशेष सिंह, अशोक कुमार गौतम व अन्य अधिकारियों के साथ सैलई स्थित 120 एमएलडी की क्षमता वाले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जिसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पानी की टीडीएस व पीएच वैल्यू मानक के अनुरूप है। विगत कुछ दिनों से यहां के लोगों को पेयजल समुचित तरीके से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। यहाँ प्लांट की विद्युत आपूर्ति वाधित पाई गई। जिसका कारण विद्युत सप्लाई का इंसुलेटर का फ्यूज उड़ जाना बताया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि, ऐसी समस्या दोबारा ना हो, इसके लिए नगर निगम और विद्युत विभाग संयुक्त रूप से आपातकाल के लिए समांतर विद्युत की व्यवस्था करेंगे। जिससे, मुख्यतः विद्युत के बाधित होने पर यहां विद्युत की आपूर्ति हो सके।

जिलाधिकारी ने इस दौरान पानी की गुणवत्ता परखने हेतु प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें, पानी की गुणवत्ता की जांच टीडीएस व पीएच मीटर से कराई गई। जो, सही पाई गई। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, शहर के सभी वार्डों में लीकेज पाइपलाइन को तत्काल प्रभाव से ठीक कराये। जिससे, पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके।

Previous post

अन्नप्राशन के लिए अन्नपूर्णा मन्दिर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली सड़क पर पलटी दर्जनों लोग घायल जश्न की खुशियां चीख पुकार में बदलीं

Next post

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सेलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

Post Comment

You May Have Missed