रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : हाइवे क्राइम कंट्रोल और घायलों की मदद के लिए शाहजहांपुर पुलिस अध्यक्ष राजेश द्विवेदी द्वारा एक सराहनीय नई पहल करते हुए हाइवे पेट्रोलिंग के लिए नए 6 वाहनों को तैयार करते हुए बीती रात झंडी दिखाकर रवाना किया यह वाहन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक हाइवे पेट्रोलिंग करेंगे ।
पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को रवाना करते हुए बताया कि
इन वाहनों का उद्देश्य रात में होने वाले हादसों में तत्काल सहायता पहुंचाना और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना है।ये पैट्रोलिंग वाहन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर गश्त करेंगे। प्रत्येक वाहन में एक दरोगा और चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी मुख्य जिम्मेदारी सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित राहत और सहायता सुनिश्चित करना, साथ ही हाइवे पर होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए संबंधित थानों को सूचित करना होगा। यह पहल हाल ही में हुई घटनाओं के बाद की गई है। दो दिन पहले तिलहर थाना क्षेत्र और चौक कोतवाली क्षेत्र के मोअज्जमपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सात गायों की मौत हो गई थी। इस घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई थी। एसपी द्विवेदी ने घायलों को तत्काल मदद और घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया है।
एसपी ने बताया कि इस व्यवस्था के अतिरिक्त, एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप में सभी संबंधित विभागों को जोड़ा गया है, ताकि हाइवे पर घटित होने वाली घटनाओं पर तुरंत और समन्वित कार्यवाही की जा सके।
वाहनों को खिरनीबाग रामलीला मैदान से रवाना किया गया।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से हादसों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती भी है, तो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकेगी। इसके साथ ही, हाइवे पर अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी, जिससे अपराधों पर लगाम लगेगी।