मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही नगर के शिवाजी पार्क के निकट सिटी सेंटर मार्केट स्थित अपने प्रतिष्ठान शर्मा इलेक्ट्रॉनिक पर प्रमुख तंबाकू व इनवर्टर विक्रेता ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी, उद्योगपति सत्य प्रकाश अग्रवाल ने भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद सिद्धार्थ शर्मा, प्रबल शर्मा, सुशील
शर्मा, आजाद शर्मा, विष्णु शर्मा, मृदुल शर्मा, प्रबल शर्मा, देशराज शर्मा, हुजैफ खान,अर्सलान खान, मनोज पालीवाल, विजेंद्र सिंह, अभय ठाकुर व अन्य नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ राहगीरों ने खिचड़ी भोज कर आनंद उठाया।वहीं चटनी, अचार,सलाद का भी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान रोड पर निकल रहे ई रिक्शा व अन्य वाहनों को रोक-रो कर खिचड़ी वितरित की।
Post Comment