कोतवाली पुलिस ने चोरी के 10 मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250114-WA0049-1024x620.jpg?v=1736867883)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दो मणिकांत मिश्रा द्वारा गुमशुदा एवं चोरी हुए मोबाईल की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा माह दिसम्बर व जनवरी में गुम हुये 10 मोबाइल फोन बरामद किए। जिसमें 10 मोबाईल कीमती लगभग- 2,24,000 रूपये बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा क्लियर पोर्टेल के माध्यम से बरामद कर पुलिस द्वारा मोबाईल स्वामियो
सुनील सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 1 मझरा प्रभु,अनिल भारती निवासी हल्द्वानी,जाहिद हुसैन निवासी रम्पुरा शाकर बाजपुर,नौशाद आलम निवासी सुल्तानपुर पट्टी को वापस लौटाए गए।हे0का0 भरत धानिक कोतवाली बाजपुर हे0का0 भरत धानिक कोतवाली बाजपुर,एडवोकेट शमशेर अली बाजपुर,हे0का0 त्रिलोक कोतवाली बाजपुर,सन्दीप श्रीवास्तव बाजपुर लौटाय गए।
पुलिस टीम में कोतवाल नरेश चौहान एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल कांस्टेबल इन्द्र सिंह क्लियर पोर्टल।
Post Comment