ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में अवैध असलहा रखने के आरोप में दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पहला मामला नगर के मोहल्ला मेहंदीबाग का है।
महिला दरोगा सुधा पाल के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर किराये के मकान में रह रही महिला प्रियंका उर्फ प्रेमिका पत्नी धर्मपाल को पकड़ा। तलाशी में कमरे की अलमारी से एक तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि असलहा उसके पिता रतीभान और पति धर्मपाल ने सुरक्षा की नीयत से रखा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया। दूसरा मामला ग्राम रानीपुर गौर का है। मंगलवार तड़के मुखबिर की सूचना पर रानीपुर ग़ौर गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान छापेमारी कर प्रथ्वीराज और रानी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम जब उनके मकान पहुंची तो आरोपियों ने भूसे के ढेर से छिपाकर रखा तमंचा और 11 जिंदा कारतूस निकालकर पुलिस को सौंप दिए। दोनों के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की।