ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे चिलौली गांव में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब ग्रामीणों ने खेरे देवी मंदिर के पास खेतों की ओर एक चमकती रोशनी वाले ड्रोन को देखा। देखते ही देखते वह गिर पड़ा। शंका होने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक ड्रोन पड़ा मिला, जिसकी लाइट जल रही थी।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और ड्रोन को कब्जे में ले लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह असली ड्रोन नहीं, बल्कि ड्रोननुमा एक खिलौना था। संभावना जताई जा रही है कि किसी बच्चे ने इसे उड़ाया होगा, जो वहां आकर गिर गया।
इधर, रात में ही इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने संबंधित चौकियों के दरोगा और हलका इंचार्ज को गश्त के निर्देश दिए और ग्रामीणों से अपील की कि अफवाहें न फैलाएं और सतर्क रहें।